सरपतहा गोलीकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_775.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव में मंगलवार को गोली मारकर युवक को घायल करने के मामले में जांच के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि मामले में आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 307 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गौरतलब है कि इसी मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल विनोद यादव तथा कांस्टेबल शिजाउद्दीन शेख के साथ विश्वसनीय सूचना के आधार पर मामले में जांच के दौरान प्रकाश में आये थाना क्षेत्र के मनवल गांव निवासी बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र रामजग को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध पर नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह व हेड कांस्टेबल अंगद सिंह ने न्यायालय से जारी वारंट के तहत धारा 128 सीआरपीसी में निरुद्ध वारंटी सुइथाकला निवासी श्रीराम बिन्द पुत्र हीरा लाल को गिरफ्तार कर दोनों आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।