मेडिकल कॉलेज में तरल ऑक्सीजन टैंक की स्थापना कार्य शुरू
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_762.html
जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) परिसर में तरल ऑक्सीजन टैंक की स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर में आईपीडी तैयार किए जाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि अगले कुछ माह में अस्पताल में मरीजों की भर्ती किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी जिसमें तमाम मरीजों को तरल ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी जिसका कार्य तेजी से मेडिकल कालेज परिसर में शुरू हो गया है।