अन्तरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर लोगों ने ली शपथ

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर ने अन्तरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर औषधि निरीक्षक कार्यालय पर संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने दवा व्यवसाइयों, संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ जनपद के औषधि निरीक्षक चन्द्रेश द्विवेदी सहित उनके सहायकों को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने व नशा न करने का शपथ दिलाया। शपथ के पहले जिला औषधि निरीक्षक श्री द्विवेदी ने कहा कि यह संगठन एक लंबे समय से नशीली दवाओं के कारोबार और कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाने की भूमिका निभा रहा है। 

इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि समाज को नशा मुक्ति में दवा व्यवसाइयों और उनसे जुड़े अधिकारियों का विशेष योगदान रहता है। जहां दवा व्यवसाइयों को नशे की कोई भी दवा अवैध तरीके से नहीं बेचनी है, वहीं विभागीय अधिकारियों को भी यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी दवा व्यवसायी नशे के गैरकानूनी व्यवसाय को बढ़ावा न देने पाये। महामंत्री राजेन्द्र निगम ने कहा कि संगठन जिले में दवा व्यवसाय से नशे के कारोबार को रोकने पर अपना पूरा जोर लगायेगा और नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों की सूची शासन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर संयोजक दिलीप जायसवाल, केराकत तहसील अध्यक्ष सर्वेश दीक्षित, बदलापुर अध्यक्ष संतोष निगम, अंशु श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र गुप्ता, ओम प्रकाश मौर्या, संतोष अग्रहरि, दिनेश मौर्या, संतोष मौर्या, अंजनि वर्मा, सपन शुक्ला, शैलेन्द्र मौर्या, सुनील श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 1490513699975093480

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item