'मिशन शक्ति' के तहत छात्राओं और महिलाओं को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_742.html
खेतासराय(जौनपुर)मिशन शक्ति अभियान के तहत बरजी गांव के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को कैम्प लगाया । यहाँ घूमने पहुँची स्कूली छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया । इस दौरान महिला कांस्टेबल की ओर से छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में भी बताया ।
यहाँ आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने कहा कि स्कूल परिवेश, स्कूल की गाड़ियों या घर के आसपास कहीं भी महिलाएं और लड़कियां अगर छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट का शिकार होती हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत अपने परिजनों और अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी देनी चाहिए। अगर कोई गलत व्यवहार करता है तो तत्काल डॉयल 112, 1098 अथवा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और साइबर क्राइम के लिए 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाओं का नाम सार्वजनिक नही किया जाएगा । बिना भय के अपनी बातें रखें ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान सुभाष चन्द, महिला कांस्टेबल प्रिया त्रिवेदी, हेड कांस्टेबल मैनुद्दीन अंसारी, राकेश कुमार यादव समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे ।