युवक को मौत के घाट उतारने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। आम तोड़ने विवाद में भाला घोपकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने तथा मार पीटकर दो लोगों को बुरी तरह से जख्मी करने के मामले में मीरगंज थाने की पुलिस ने चारा आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल भी बरामद हुआ है। पकड़े गये चारो आरोपी एक ही परिवार के है। 

बीते गुरूवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के कमासिन नरवा गांव में सुबह करीब साढ़े सात बजे आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट और भाला चला था। पुलिस के अनुसार प्रथम पक्ष 1. रुद्र प्रताप पुत्र स्व0 राजितराम 2. गिरजाशंकर पुत्र स्व0 राजितराम 3. रामजीत पुत्र स्वामीनाथ व द्वितीय पक्ष 1. राजनाथ पुत्र शोभनाथ 2. कृष्ण गोपाल पुत्र राजनाथ 3.अमरनाथ पुत्र शोभनाथ 4. दिनेश पुत्र अमरनाथ निवासी गण कमासिन नरवा थाना मीरगंज जनपद जौनपुर के मध्य आम तोडने को लेकर मारपीट हो गया था, जिसमें द्वितीय पक्ष के लोगो द्वारा भाले से प्रयोग करते हुए प्रथम पक्ष के गिरजाशंकर को जान से मारने के नियत से भाला उनके सीने मे घोप दिया, व रुद्र प्रताप व रामजीत को मारपीट कर घालय कर दिया, दौराने ईलाज गिरजाशंकर की मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के संबंध मे थाना स्थानीय पर रुद्र प्रताप पुत्र राजितराम के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मीरगंज पुलिस द्वारा भाले से प्रहार कर हत्या करने वाले चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल बरामद किया गया।*

Related

जौनपुर 4487122195133812289

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item