एम्बुलेन्स की टक्कर से बाइक सवार युवक हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_670.html
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के जमालापुर बधवां मार्ग पर पल्टूपुर मोड़ स्थित बाइक एवं एम्बुलेन्स की टक्कर में बाइक सवार 24 वर्षीय विवेक गौतम की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसहरा गांव निवासी सुरेश गौतम का 24 वर्षीय पुत्र विवेक गौतम अपने निजी कार्य से जमालपुर जा रहा था जैसे ही पल्टूपुर मोड़ पर पहुंचा था कि सामने से आ रही एम्बुलेन्स को आते देख बाइक सवार युवक नियंत्रण खो दिया और जाकर सीधे एम्बुलेन्स में टक्कर मार दी टक्कर होते ही एम्बुलेन्स से कुचलकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही बरसठी थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्रा अपने हमराहीयों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त पर परिजनों को फोन पर सूचना दी, सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई, देखते ही देखते कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो फूट-फूट कर रोने लगे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है।