योग गुरू राज यादव किये गये सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_594.html
जौनपुर। नगर के शिया डिग्री कालेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर लगा था जहां योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने वृक्षासन, ताड़ासन, पवन मुक्तासन, हलासन, शलभासन, शवासन सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपाल भाति, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी थी। इसी को लेकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या एवं पूर्व सभासद डॉ रामसूरत मौर्या ने योग प्रशिक्षक राज यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश मौर्या, डॉ राज बहादुर यादव कार्यक्रम समन्वयक पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, डॉ एल.पी. मौर्या, डॉ जाकिर हुसैन, तस्नीम फातिमा, डॉ इरफान हैदर, डॉ प्रियंका गुप्ता वाणिज्य संकाय, जैगम अब्बास, मोहम्मद हैदर, सत्यम सुंदरम मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।