आपसी भाईचारा के साथ मनाएं बकरीद
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_576.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। बकरीद के त्योहार को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक एसओ रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। एसओ ने सभी से त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ परम्परागत तरीके से मनाने की अपील किया। कहा कि प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होने पाये। साफ सफाई का ध्यान रखा जाये। शासन की गाइडलाइंस के अनुसार त्योहारों को मनायें। बैठक में कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, प्रधान जयहिंद यादव, जिलेदार, सभासद मो. तौफीक, अतीक अहमद, छगनलाल सोनकर, अजीत विश्वकर्मा, सलामुद्दीन, शौकत, सलाहुद्दीन, लाल बिहारी सिंह, लाल बहादुर पाल आदि उपस्थित रहे।