मोबाईल पर गिरी आकाशीय बिजली, दो युवकों की मौत
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_575.html
जौनपुर । जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गहोरा गांव में शनिवार की देर रात आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल देख रहे दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के समय दोनों युवक पेड़ के निचे मोबाईल देख रहे है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गहोरा गांव के निवासी विकास कुमार पाल (19) पुत्र गिरजा शंकर पाल तथा गोविंदा निषाद (27) पुत्र राम खिलाड़ी निषाद कल शनिवार की रात 8:30 बजे अपने घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल देख रहे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे जहां दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही देख रहे मोबाइल भी ब्लास्ट हो गया, इसके साथ ही आकाशीय बिजली 11 हजार वाल्ट के बिजली के तार पर भी गिरी थी जिससे गहोरा व सटे गांव पचोखर में 15-20 घरों के पंखे, फ्रिज व टीवी भी जल गए। दोनों को परिजनों द्वारा रात्रि में जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया।