मकान पर कब्जा, शिकायत पर कार्यवाही नहीं, पीड़ित परेशान
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_533.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र स्व० नारायण लाल कसौधन वर्तमान में रुहट्टा में निवास कर रहा है। वह बीते 5 जून को इलाहाबाद से वापस घर आया तो देखा कि उसके मकान में ताला लगा दिया गया है। ताला खोले जाने पर उसी समय मौके पर कई लोग लाठी—डण्डे से लैस होकर घेर लिये जो गाली देते हुये जानमाल की धमकी देने लगे। पत्नी ने विरोध किया तो सभी लोगों ने मिलकर उसके साथ अभद्रता करते हुये बच्चों को बुरी तरह से मारपीट दिये। इतना ही नहीं, जाते समय जानमाल की धमकी भी देते गये। इस बाबत हल्का पुलिस से की शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हताश व निराश होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी।