कट्टा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_448.html
जौनपुर। जफराबाद पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी अजय पाल शर्मा के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी जफराबाद उ0नि0 ईश्वरचन्द त्रिपाठी अपनी टीम आज बकरीद ड्यूटी के मद्देनजर देखभाल , संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच मुखवीर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त अंगद चौहान पुत्र लल्लन चौहान निवासी गोण्डा खास थाना जफराबाद को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।