महिला ने छेड़खानी व मारने—पीटने का लगाया आरोप
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_440.html
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम को पेड़ काटने के विवाद में मारपीट हो गयी। उक्त गांव निवासी सुजीता देवी पत्नी लोरिक चौहान ने थाने पर तहरीर देते हुए अपने 3 पड़ोसी पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया। सुजीता देवी ने बताया कि हमारे घर के पास एक पेड़ है। उसको ये लोग काट रहे थे। हमने मना किया तो ये लोग मुझे मारने—पीटने लगे औऱ मेरे साथ छेड़खानी करने लगे। मेरा गजहर उठाकर फेंक दिये। कहने लगे कि थाने पर हमारा बाप बैठा है हम थाने पर पैसे देते हैं।पुलिस तहरीर के आधार 323, 504 में एनसीआर दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।