चार पहिया वाहन के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_345.html
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तरांव (बगही) निवासी आशुतोष पुत्र जगदीश राम 19 वर्ष व कल्लू पुत्र स्व. सुधई 30 वर्ष को सोमवार की दोपहर ढाई बजे कछवन मोड़ बहद ग्राम धनरखा से पुलिस गिरफ्तार कर उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में चंदवक पुलिस एक अदद चार पहिया वाहन के साथ दो नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के अलावा व0उ0नि0 मुरलीधऱ, उ0नि0 रामविचार, हे0का0 विजय सिंह, हे0का0 कौशल यादव शामिल रहे।