धनंजय दुबे को तहसील की दो बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_344.html
केराकत। तहसील केराकत में अहलमद न्यायालय तहसीलदार न्यायिक पद पर कार्यरत धनंजय दुबे को दो और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई। धनंजय दुबे के कार्य के प्रति लगन और ईमानदारी को देखते हुए एवम् राजकीय कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने मंगलवार को एक आदेश जारी करके धनंजय दुबे को आइजीआरएस पटल एवं माल बाबू की जिम्मेदारी सौंपा है। धनंजय दुबे ने बताया की सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी मेहनत, लगन और इमानदारी से निभाया जाएगा।