वीपी तेरे सपनो को मंजिल तक पहुंचाएंगे
यात्रा से पूर्व पॉलिटेक्निक चौराहे के निकट स्थित एक होटल में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जहां पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने पिछड़े और दबे कुचले समाज के उत्थान के लिए मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कर ऐतिहासिक काम किया है। मंडल आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद पिछड़े समाज की सामाजिक और आर्थिक दशा बदली है पर अफसोस की बात यह कि सामाजिक न्याय का इतना बड़ा नायक जिस सम्मान का हकदार है उसे नहीं मिल सका है। सामाजिक न्याय यात्रा की अगुवाई कर रहे युवा नेता अश्विनी कुमार यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के जन्मदिन पर शुरू हुई यह यात्रा एक जुलाई तक चलेगी। जिले की विभिन्न तहसीलों और ब्लाकों में भ्रमण कर पूर्व पीएम के संघर्षों से लोगों को रूबरू कराया जाएगा। पूर्व मंत्री श्रीराम यादव ने कहा कि पूर्व पीएम वीपी सिंह सामाजिक न्याय के पक्षधर थे। तमाम विरोधों के बाद भी वह अपने फैसले पर अडिग रहते हुए पिछड़ों को उनका हक दिलाकर ही रहे। उन्हों ने कहा कि आज की सरकार तो पिछड़ों की गिनती तक कराने से घबरा रही है। संगोष्ठी को यादव महासभा के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव, अनिल दीप चौधरी, किसान नेता राजनाथ यादव, रघुवंश यादव, प्रमोद कुमार पासवान, नरेंद्र पटेल, संत बहाल प्रजापति, राजबहादुर यादव ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर आशीष यादव, पवन कुमार, दिनेश चंद्र पाल, बबलू विश्वकर्मा, संतोष मौर्य, शिवधारी प्रजापति आदि मौजूद थे।