व्यापार मण्डल ने भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_336.html
जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व श्री गोसाई मंदिर, महादेव शक्ति धाम मंदिर के द्वारा निकाले गए भव्य शोभा यात्रा का स्वागत गणेश प्लाइवुड कोतवाली चौराहे पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन, नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल और कार्यक्रम संयोजक गणेश साहू द्वारा मां दुर्गा के प्रतिमा और भगवान शंकर के शिवलिंग पर माला पुष्प चढ़ाते हुए पूजन आरती के साथ किया। शोभायात्रा में सम्मिलित सभी श्रद्धालु भाई बहनों को शरबत, मिष्ठान और शुद्ध पेयजल के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, नगर महामंत्री मनोज साहू, मंत्री अरविंद जायसवाल, अनिल साहू, ओमजी सहाय, रत्नेश गुप्ता, नरसिंह जायसवाल, शिवम, मंटू, राज, सौभाग्य, अंतुल का विशेष सहयोग रहा। स्वागत करने के लिए जगदीशचंद्र गाढ़ा, मुन्नालाल अग्रहरि, विनोद साहू, राजा सुचंद्र, संतोष साहू, अनिल वर्मा, रामकुमार साहू, डीके अग्रहरी, नीरज शाह आदि उपस्थित रहे।