मारपीट में बीच—बचाव करने गये अधेड़ की हुई मौत

 सिरकोनी, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव में बीते गुरूवार की रात दो युवकों में हुई मारपीट में बीच—बचाव करने गए अधेड़ की धक्का मुक्की के दौरान जमीन पर गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है। मालूम हो कि गुड्डू पुत्र छोटे लाल, संतोष पुत्र बाबूनाथ बीती रात नशे में गाली, गलौज, मारपीट कर रहे थे। पड़ोस में रह रहे शोभनाथ पुत्र संता 60 वर्ष दोनों को समझाकर दूर कर रहे थे। उसी दौरान दोनों ने आपस मे मारपीट करने पर दोनों आमादा रहे।

उनकी बातों का कोई असर नहीं रहा। जब दोनों आपस में एक—दूसरे को मारपीट रहे थे तो उनसे देखा नहीं गया। बीच—बचाव के दौरान धक्का—मुक्की में वह जमीन पर गिर पड़े। कुछ समय बाद जब वह नही उठे तो और पड़ोसी आ गये। उसी में किसी ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपित को रात में ही पकड़कर न्यायालय भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया।

Related

जौनपुर 4213416469616709086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item