सभासद ने चेयरमैन पर लगाया गम्भीर आरोप

 यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) क़स्बे के नवनिर्वाचित सभासद ने चेयरमैन वसीम अहमद पर वार्ड में विकास न करने का गम्भीर आरोप लगाया है । सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सभासद के आरोप से यूजरों में बहस छिड़ गई है । लोग तर्क दे रहे है दुबारा अध्यक्ष चुने गए है ऐसे में सभी मतदाताओं के चेयरमैन है, उन्हें विकास कार्य को लेकर ऐसे भेदभाव अपनाना नही चाहिए । उधर वसीम अहमद ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया ।

दरअसल वार्ड नं 2 के सभासद ख़ालिद खान ने सोशल साइट्स फेसबुक के अपने वाल पर आरोप लगाते हए लिखा है कि वह एक सप्ताह पहले निर्वाचित अध्यक्ष वसीम अहमद से उनके आवास पर अनौपचारिक बातचीत के लिए गया था, विकास के मुद्दे पर चर्चा किया तो मेरे में वार्ड में विकास कराने की बात से हाथ खड़े कर लिए । उन्होंने स्वयं कारण बताते हुए कहा कि आपके वार्ड में हरिजन और राजभर कम्यूनिटी का वोट हमें नही मिला है इसलिए कोई उम्मीद मत रखना । आप सभासद होकर मुझ से ज़्यादा वोट पाया है । 
सभासद के आरोप की पोस्ट ख़ूब वायरल हो रही है । यूज़र्स अपने अपने तर्क रख रहे है । कुछ यूज़र्स सभासद को दिलासा देते हुए अपनी प्रतिक्रिया में यह भी कहा कि धैर्य रखिये उनसे ऊपर भी लोग है ।

इस बाबत पूछे जाने पर चैयरमैन वसीम अहमद ने कहा कि ख़ालिद मेरी ही पार्टी के सभासद है, विरोधी लोग सभासदों को बरगला कर अपने टीम में लाना चाहते है । यह प्रकरण शपथ ग्रहण के पहले का है । मैंने उनसे साफ़ कहा था कि विवादित स्थानों को छोड़कर बजट आने पर ही उनके प्रस्ताव मंजूर  होंगे ।

Related

जौनपुर 4189321288033107499

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item