सरकारी जमीन को खाली कराने गई राजस्व टीम से भिङा दबंग जरीब लेकर भागा

 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर गांव में सरकारी जमीन की नाप करने गए राजस्व टीम से दबंग महिला पुरुष भिङ गया और पुलिस से नोकझोंक करते हुए पथर गड्डी का पत्थर उखाड़ फेंका और राजस टीम की नाप जरीब को लेकर भाग गया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। हालांकि आरोपी एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 जानकारी के अनुसार ग्राम सभा अफलेपुर में शासन की ओर से आरआरसी सेंटर बनाने के लिए निर्देश आया हुआ है । जिसके क्रम में ग्राम प्रधान राजाराम जयसवाल ने सरकारी जमीन पर सेंटर बनवाने के लिए राजस्व कर्मियों से संपर्क किया और एसडीएम शाहगंज के आदेश पर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार, कानूनगो रामचंद्र, लेखपाल रमेश बिंद व पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और 16 विश्वा  सरकारी जमीन मे आरआरसी सेंटर की जमीन के लिए नाप शुरू हो गई पत्थर गड्डी होने लगी। इसी दौरान  सरकारी जमीन पर अपना कब्जा का दावा करते हुए गाँव के संतोष गौतम उसकी पत्नी और उसके पिता मौके पर पहुंच गए पहले, तो पुलिसकर्मियों से नोकझोंक मारपीट की धमकी देते हुए राजस्व टीम से भिङ गया लाठी लेकर  मारने दोङा लिया और नाप कर पत्थर गड्डी किया हुआ पत्थर उखाड़ फेंका, इसके बाद नाप करने वाली सरकारी जरीब को दबंग पति पत्नी लेकर भाग गया । हालांकि इस घटनाक्रम का वहां के एक युवक ने आधा अधूरा वीडियो बना लिया था, और जो वायरल हो गया ।अफलेपुर गांव मात्र एक ही सरकारी जमीन थी, जहां थोड़े जमीन पर सेन्टर बनना है। लेकिन पुलिस राजस्व टीम सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटवाने में नाकाम रहे और वहा  कब्जा जताने वाले परिवार ग्राम प्रधान समेत अन्य लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया।  पुलिस ने एक आरोपी युवक संतोष को हिरासत में लेकर जरीब को बरामद कर लिया । 

इस बारे में प्रधान राजाराम जयसवाल का कहना है कि वहां 16 बिस्वा सरकारी जमीन है लेकिन मनमानी रूप से एक दबंग परिवार द्वारा सभी जमीन पर कब्जा कर लिया और द्वारा ना करने गई टीम व अन्य सभी को फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी आये दिन देता है।शासन द्वारा चयनित इस गांव मे आरआरसी सेंटर का निर्माण के लिए दो विस्वा जमीन नहीं मिल पा रही है। जब वहां निर्माण कार्य करने का प्रयास किया तो दबंग पति पत्नी फर्जी एसटीएससी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते हैं।

Related

डाक्टर 6213834193943709835

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item