ग्राम न्यायालय के अधिवक्ताओं ने एमएलसी का किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_293.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में स्थित ग्राम न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए अधिवक्ता संघ भवन में पंखे भेंट किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि वह पहले एक अधिवक्ता है फिर बाद में लोगों ने स्नेह प्यार देकर एमएलसी बनाया है इसलिए मैं अधिवक्ता समाज के दुःख-दर्द को भली-भांति समझता हूँ। मैंने सदन में भी अधिवक्ताओं की समस्याओं को उठाते हुए अधिवक्ताओं के लिए पाँच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज और 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोगों को पेंशन देने के लिए सरकार से माँग किया है। इसके पूर्व अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एमएलसी आशुतोष सिन्हा का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष फूलचन्द्र मौर्य तथा संचालन महामन्त्री दीपक शुक्ल ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक विश्वकर्मा, राजेन्द्र गौतम, राय साहब पटेल, लक्ष्मी शंकर पाल, राम प्रसाद यादव, बृज लाल यादव, मंगेश दुबे, विपिन सिंह, श्याम बाबू यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।