असहाय परिवार की मदद के लिये आगे आयी नेकी घर टीम
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_284.html
जौनपुर। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इसी क्रम में एक गरीब असहाय निर्धन पीड़ित परिवार की मदद के लिये नेकी घर टीम आगे आयी। टीम 2 महीने का राशन और कपड़े असहाय परिवार को देकर बकरीद का त्यौहार मनाया जिसके बाद परिजन खुशी से झूम उठे और नेकी घर टीम की सराहना किया। नेकी घर टीम की लता सर्वेश मौर्य ने बताया कि नेकी घर टीम सदैव गरीब, असहाय, वृद्ध, विधवा, विकलांग की सेवा रक्षा में तत्पर है एवं युवाओं का उदार व दयालु हृदय बारम्बार मानवता का फर्ज निभाता रहा है। नेकी घर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्य ने असहाय पीड़ित परिवार की जानकारी देते हुए बताया कि चौकियां धाम के पूर्वी क्षेत्र के प्रेमापुर के परिवार का जीविकापार्जन करने वाले कमाल 35 वर्ष का पिछले 8 महीने पहले सड़क दुर्घटना में पैर कट गया जिसका इलाज जनपद के सामाजिक संस्थानों द्वारा कराया जा रहा है। परिवार की आर्थिक परिस्थिति अत्यंत खराब है। कमाने वाला कमाल अब बिस्तर पर है। बूढ़े मां बाप, बेटी व पत्नी का सहारा कमाल ही था। आज बेवस लाचार होकर पड़ा है। टीम को जानकारी मिलने पर नेकी घर की टीम मदद लेकर बकरीद त्यौहार पर असहाय, निर्धन परिवार के घर जाकर त्योहार की खुशियां पहुंचायी। इस मौके पर सुभाष चन्द्र मौर्य, राजकुमार, सतीश मौर्य, नितेश साहू, कन्हैया यादव, जितेन्द्र शर्मा, कमलेश, सुधीर, चंदन, जिया लाल, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अतुल, प्रमोद, कमलेश मौर्य, संदीप आदि मौजूद रहे।