कोतवाली के सामने मोबाइल की दुकान में भीषण चोरी

 जौनपुर। शहर कोतवाली के सामने अल्फस्टीनगंज मोहल्ला स्थित कटरे में मोबाइल दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली के ठीक सामने लगभग 50 मीटर की दूरी पर कटरे में दुकान है। रविवार रात्रि दुकान का शटर चाड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और लाखों रुपए के मोबाइल को चोरी कर बड़े आराम से फरार हो गये। क्षेत्रीय लोगों में इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि कोतवाली से लगभग 50 मीटर की दूरी पर इस तरह से हुई चोरी अपने आप में पुलिस जवानों के ऊपर एक सवालिया निशान पैदा करती है कि आखिर रात्रि में गश्त करने वाले जवान किस स्थान पर थे, तब कहां सायरन बजा रहे थे। हौंसला बुलंद चोरों को इसी तरह का भय नहीं था और बड़े आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गये। हालांकि चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गयी जिसको साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों को किसी भी तरह का पुलिस का भय नहीं है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी गयी और हमेशा की मौका—मुआयना करके चली गयी।


Related

जौनपुर 763584693341228959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item