कोतवाली के सामने मोबाइल की दुकान में भीषण चोरी
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_280.html
जौनपुर। शहर कोतवाली के सामने अल्फस्टीनगंज मोहल्ला स्थित कटरे में मोबाइल दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली के ठीक सामने लगभग 50 मीटर की दूरी पर कटरे में दुकान है। रविवार रात्रि दुकान का शटर चाड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और लाखों रुपए के मोबाइल को चोरी कर बड़े आराम से फरार हो गये। क्षेत्रीय लोगों में इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि कोतवाली से लगभग 50 मीटर की दूरी पर इस तरह से हुई चोरी अपने आप में पुलिस जवानों के ऊपर एक सवालिया निशान पैदा करती है कि आखिर रात्रि में गश्त करने वाले जवान किस स्थान पर थे, तब कहां सायरन बजा रहे थे। हौंसला बुलंद चोरों को इसी तरह का भय नहीं था और बड़े आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गये। हालांकि चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गयी जिसको साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों को किसी भी तरह का पुलिस का भय नहीं है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी गयी और हमेशा की मौका—मुआयना करके चली गयी।