शिखा ने यूएसए में बढ़ाया परिवार व जौनपुर का मान
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_270.html?m=0
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के किरतापुर निवासी नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री शिखा को संयुक्त राज्य अमेरिका की कोरनिल यूनिवर्सिटी न्यूयार्क के दीक्षांत समारोह में एम0एस0 की डिग्री प्रदान की गई। ज्ञातव्य है कि उक्त यूनिवर्सिटी को संयुक्त राज्य अमेरिका की 10 सर्वोत्तम और वैश्विक स्तर पर 25 सर्वोत्तम में स्थान हासिल है।शिखा की इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि शिखा के दादा स्व. सुदामा प्रसाद सिंह यादव उपजिलाधिकारी थे।