ग्रामसभा हौज में जलापूर्ति बहाल, लोग खुश
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_234.html?m=0
जौनपुर। सिरकोनी विकास क्षेत्र के हौज गांव में जल निगम पानी टंकी की मोटर खराब होने के कारण पेयजल की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी था। पेयजल के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ था। लोग पेयजल के लिए सुबह से शाम तक परेशान रहते थे। ज्ञात हो कि हौज खास, मटिया, हौज शिवाला, मुरारपुर, हौज पोखरा, हौज पाही आदि गांवों में बोरिंग का पानी खारा मिलता है। गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए हौज ब्रह्मबाबा तथा 6 वर्ष पूर्व दूसरी ओवरहेड टंकी लगाई गयी। इसके बावजूद लोगों को पीने के लिए जल निगम पानी टंकी की मोटर खराब होने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा था। इसके बारे में प्रधान चन्दन चौहान ने बताया कि जो जल निगम पानी टंकी का मोटर खराब हुआ था, उसे ठीक करा दिया गया है। अब गांव के लोगों को पीने का पानी बराबर मिला रहा है। अब गांव में पीने के पानी को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या गांव में नहीं है| इस संदर्भ में जब ग्रामीणों से बात की गई तो दारा सिंह, रत्नाकर चौहान, वीरू चौहान आदि ने बताया कि कल से पानी की आपूर्ति सही हो गई है। दोनों समय बराबर पानी मिल रहा है।