परिषदीय विद्यालयों मे बढ़ी गर्मी की छुट्टियां

जौनपुर। इस संबंध में आज बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के सन्दर्भ में जिसके उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 20.05.2023 से दिनांक 15.06.2023 तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को दिनांक 26.06.2023 तक बढ़ाया गया था। शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक 02.07.2023 तक बढ़ाया गया है।


सचिव ने निर्देशित किया कि विद्यालय खोले जाने के पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों हेतु शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उक्त के सम्बन्ध में

विद्यालय प्रबन्ध समिति निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी।

साथ ही सचिव महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि विद्यालय खुलने से पूर्व समस्त औपचारिकतायें अपने स्तर से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे पठन-पाठन एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियां विशेष रूप से मध्यान्ह भोजन, पाठ्य

पुस्तकों का समुचित वितरण एवं डी०बी०टी (प्रत्यक्ष लाभ प्रत्याहरण) से सम्बन्धित कार्य व अन्य कार्यों का

संचालन व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से हो सके।

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के  जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है, जिसके लिए हाई कोर्ट का निर्देश है कि स्थानांतरण की प्रक्रिया ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान होना चाहिए, इसी वजह से प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए दुबारा ग्रीष्मावकाश बढ़ाने का आदेश सचिव महोदय द्वारा जारी किया गया है। विद्यालय खुलने के पूर्व शिक्षकों के पारस्परिक व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अब पूर्ण हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item