जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला समाजवादी महिला सभा की समीक्षा बैठक की मुख्य अतिथि समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रिबू श्रीवास्तव ने बैठक को संम्बोधित करते हुए कहा महिलाओं का सम्मान स्वाभिमान का कोई ध्यान दिया है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार में महिला अपने आप को सुरक्षित समझती थी लेकिन वहीं भाजपा सरकार ने महिलाओं को हर तरह से प्रताड़ित अपमानित करने का काम किया है भाजपा सरकार मे महिला डरीं सहमी है आज जहाँ देश मे आधी आबादी महिलाओं की है लेकिन अपनी अधिकार की लडाई नहीं लड़ पा रही हैं । महिलाएं घर का किचन समेत सारा खर्च देखती हैं वहीं आप देख सकती हैं कि गैस सिलेंडर से लेकर राशन तक कितना मंहगा हो गया है लेकिन भाजपा सरकार इसका कोई ध्यान नहीं दें रही है ।समाजवादी सरकार मे जहां महिलाओं को वीमेन पावर लाइन 1090 जैसे सुरक्षा प्रदान किया घरेलू समान सब कम दामों में मिला करते थे आज उत्तर प्रदेश मे महिलाओं का सबसे ज्यादा बल्तकार के केस देखें जा रहे हैं । भाजपा सरकार बलात्कारियों को सजा ना देके उनका संरक्षण कर रही है आज समय आ गया हैं कि महिलाओं को अपने अपमान का बदला लेने का 2024 के लोकसभा चुनाव मे महिलाओं को अपने ताकत का अहसास भाजपा सरकार को दिखाने की जरूरत है अगर महिला एकजुट हो जाये तो निश्चित रूप से ये भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगी अखिलेश यादव एक ऐसे नेता हैं जो महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दे सकते हैं। सपा जिलाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल ने कहा महिलाओं को अपनी ताकत स्वयं समझना होगा आप के ऊपर लगातार भाजपा सरकार में अत्याचार कर रहा है आप चूप है अब समय आ गया "भाजपा सरकार हटावों महिलाओं का सम्मान बचावों" महिलाओं के बीच जाकर सबको जागरूक किजिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तारा त्रिपाठी, संचालन सोनी सेठ ने किया बैठक में मुख्य रूप डां सुमन यादव, नीलम सिंह, पूनम मौर्या, सोनी यादव, शबीना खान,शबनम नाज,शरताज बानो, रुबी बिन्द, शुशीला देवी,हरेश यादव,अनीता, सुषमा गौतम, रेनू कुमारी,निशू गौतम संगीता प्रजापति, लीलावती सरोज,सोनम सोनकर, निधि पाल,अमरावती निषाद निधि गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।