तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_198.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खेपतपुर गांव निवासी लालचंद पुत्र बाबूराम, बाबूराम पुत्र रघुनाथ व फूलचंद पुत्र सीताराम को संबंधित मुकदमे में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वांछित वारंटी अपराधी के गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अटल बिहारी मिश्रा ने सोमवार को 3 वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अटल बिहारी मिश्रा, हेड कांस्टेबल सुशील यादव व कांस्टेबल जितेंद्र यादव शामिल रहे।