जेडी और डीआइओएस को दी गई विदाई
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने संबोधन में अपने अल्पकाल के प्रशासनिक दायित्व का अनुभव साझा करते हुए बताया कि जनपद जौनपुर में हमें बहुत ही सराहनीय सहयोग मिला ।वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप सिंह ने संबोधन में अपने अनेक अनुभव को साझा करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि जो सम्मान जौनपुर जनपद के शिक्षक, प्रधानाचार्य और कर्मचारियों ने दिया वह अविस्मरणीय रहेगा। मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे नए कार्यस्थल लखनऊ में जनपद के लोग आने पर मुझसे जरूर मिलेंगे ।उनके इस स्नेह केप्रति उपस्थित लोंगो ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जे डी एवं डी आई ओ एस द्वारा जनक कुमारी इंटर कॉलेज में एक नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया गया । दोनों अधिकारियों का सम्मान प्रधानाचार्य जनक कुमारी इंटर कॉलेज डॉ जंग बहादुर सिंह ,प्रधानाचार्य रामनिरंजन इंटर कॉलेज कचगांव डॉ सत्य प्रकाश सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा भी दोनों अधिकारियों का सम्मान पुष्प माला, अंगवस्त्रम से किया गया। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा भी सम्मान किया। गया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ रण जीत सिंह, प्रधानाचार्य डॉ उदयराज सिंह ग्रामोदय इंटर कॉलेज गौराबादशाहपुर के प्रधानाचार्य विनोद राय,पब्लिक इंटर कॉलेज के डॉ आर डी सिंह, ब या ल सी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शैलेन्द्र सिंह, बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुभाष सिंह एवं बृजेशइंटर कॉलेज गुलालपुर के प्रधानाचार्य डॉ जयप्रकाश सिंह एवं अनेक अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य,प्रधानाचार्या डॉ अनिल सिंह अजय सिंह, डॉ जे पी सिंह, इंद्र पाल सिंह, डॉ सरिता सिंह, डॉ राधा श्रीवास्तव, एवं शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जनक कुमारी इंटर कॉलेज के अध्यापक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने किया।