शव दाह संस्कार करने आया विकास काल की गाल में समा गया
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_185.html?m=0
मृतक विकास सरल स्वभाव व मिलन सार इंसान के साथ ही पढ़ने लिखने में काफी अच्छा था। 4 भाईयों में तीसरे नंबर का था। विकास माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट बगथरी आजाद नगर में बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई करता था। पिता पतिराम लुधियाना में धागा मिल कंपनी में काम करते थे। इस समय घर पर आये हुए थे। वह भी शव दाह संस्कार में भी गये थे। विकास नदी में नहाने से पहले अपना कपड़ा और मोबाइल निकालकर अपने पिता को देकर अपने साथी के साथ नहाने चला गया। गहरे पानी में जाने से विकास अपना संतुलन खो बैठा और जिंदगी की जद्दोजहद करने लगा जो आखिर में अपनी जिंदगी जंग को हार गया।