एमएलसी ने पीएम स्वनिधि महोत्सव का किया शुभारम्भ

जौनपुर। नगर पालिका परिषद टाउन हॉल के मैदान पर स्वनिधि महोत्सव का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ एमएलसी बृजेश सिंह ने किया। वहीं बेसिक शिक्षा परिवार के बच्चों द्वारा गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति की गयी। इसके अलावा फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा सरकार की योजनाओं पर नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बताया कि भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे हमारे समाज के गरीब तबके के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विशेष लाभ रेहड़ी पटरी दुकानदारों को है, क्योंकि 10000 से 50000 तक के लोन बिना किसी ब्याज दर के व्यवसाय करने के लिए सरकार दे रही है।

विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जनता के हित में आठ अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं। अतिथियों का स्वागत केएनए रीता रानी विक्रम ने किया। आभार टीएस अंजू राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर नगर शिक्षा अधिकारी, एलडीएम बैंक शंकर सावंत, जितेंद्र सिंह डूडा प्रबंधक, धर्मेंद्र सिंह चिकित्सा विभाग, सभासद बसंत प्रजापति, जितेंद्र कुमार, जय विजय सोनकर, ज्योति श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा विभाग के अजय मौर्या, मोनू श्रम विभाग, राजस्व निरीक्षकगण श्याम बाबू, दीपक कुमार, अंकित उमराव, राकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6716378369134741921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item