आरडीएस शिक्षण संस्थान में पीएम के लाइव प्रसारण को देखने के लिए जुटे भाजपा कार्यकर्ता
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_147.html
जलालपुर। क्षेत्र के कुसांव भाऊपुर गांव में स्थित आरडीएस शिक्षण संस्थान में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल टीवी के माध्यम से सुना। 'मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को वर्चुवली संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि देश भर से लाखों कार्यकर्ता आज वर्चुअल रूप से जुड़े हुए हैं, यही कार्यकर्ता ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं और भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए दल से बड़ा देश है, जिस पार्टी के लिए दल से बड़ा देश हो ऐसी पार्टी का कार्यकर्ता होना मेरे लिए भी गर्व का विषय है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के नेतृत्व में आर०डी०एस० शिक्षण संस्थान कुसांव भाऊपुर में प्रधानमंत्री के वर्चुअल लाइव प्रसारण को सुनने और देखने के लिए बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मछली शहर सांसद बीपी सरोज सहित क्षेत्र के तमाम बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं एंव संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।