पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_14.html
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमावां कला गांव में जमीनी विवाद के दौरान अधेड़ की मौत के मामले में हत्यारोपी को इलाकाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि उक्त गांव निवासी रामजीत पाल पुत्र बचई और अशोक कुमार पाल पुत्र रामप्यारे के बीच पुराने समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच पानी गिराने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कथित रूप से विवाद के दौरान हुई मारपीट में अशोक गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गैर इरादतन हत्यारोपी अमावां कला निवासी अभियुक्त रामजीत पाल पुत्र बचई पाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार व हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव शामिल रहे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया।