अवैध अस्पतालो के आकाओ की तलास में जुटे है विधायक रमेश मिश्रा
स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों कर्मचारियों की कृपा पर जिले भर में अवैध प्राईवेट अस्पताल चल रहे है। इन अस्पतालों में नीम हकीम डाक्टर मरीजों का इलाज कर रहे है। अनटेªण्ड डाक्टर और स्टाफ के चलते आये दिन मरीज बेमौत मारे जा रहे है। मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन के कड़े निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग नींद से जागता है लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने के बाद पुनः गहरी नींद में सो जाता है। अवैध चिकित्सालयों में लगातार हो रही मौतो पर बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा काफी गम्भीर है। वे हमेशा इसके विरोध आवाज उठाने के साथ ही प्रशासन से अवैध अस्पतालों और आरोपी डाक्टरो के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश देते रहते है। इसके बाद भी मानव हलाल केन्द्र के रूप स्थापित हो चुके अवैध अस्पतालो पर ताला नही लग पा रहा है।
शनिवार को कलेक्टेªट मीटिंग हाल में दिशा की बैठक में भाग लेने आये विधायक रमेश मिश्रा मीडिया से बातचीत किया। बातचीत में उन्होने कहा कि अभी तक मेरी नजर अवैध नर्सिंग होम पर थी लेकिन अब सीएमओ विभाग के उन कर्मचारियों की तलास किया जा रहा है जिसकी कृपा से यह अवैध करोबार जिले में तेजी से फलफूल रहा है। मैं उस अधिकारी कर्मचारी को चिन्हित करके उसके खिलाफ काठोर कार्रवाई कराने जा रहा हूं। रमेश मिश्रा ने कहा कि मैने इस बारे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को अवगत करा चुका हूं अब मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करके जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को दण्डित कराने जा रहा हूं।