"तनाव प्रबंधन कार्यशाला" व "प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता" का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_132.html
जौनपुर| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निपुण भारत मिशन जन भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन| कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन व डा. अश्वनी पांडेय ने सरस्वती वन्दना तथा गोमती आरती गाकर किया। योग गुरु अचल हरिमूर्ति ने योग के माध्यम से तनाव प्रबन्धन कैसे करें, योग कराकर व गीत गाकर बताया। प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने जीवन में सकारात्मक सोच विकसित करके तनाव को दूर करना बताया। कार्यक्रम प्रभारी नवीन सिंह तथा डॉ. सोनू भारती ने तनाव मुक्त जीवन शैली बनाने हेतु ध्यान लगाने की क्रिया को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वर्तमान की भागदौड़ वाली जीवन शैली से ध्यान व योग के जरिए तनाव को दूर करना है।कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. रवीन्द्रनाथ ने खुशमय जीवनशैली को अपनाना जीवन की प्राथमिकता बताया। इसके बाद 56 प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया l प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार तथा विनय यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मूल्यांकन करके परिणाम घोषित किया। इसमें प्रथम स्थान शालिनी गुप्ता, द्वितीय स्थान प्रशान्त यादव, काजल पाल, नितेश पाल, तृतीय स्थान नूपुर श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजक मनीष सिंह ने बताया कि निपुण भारत मिशन कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में प्रतिभा की पहचान कर उन्हें निखारना तथा योग्य नागरिक बनाना है| इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रविंद्रनाथ, एसआरजी अखिलेश सिंह, समस्त प्रवक्ता, ह्यूमाना के सदस्य, समस्त प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने किया।
कार्यक्रम संयोजक मनीष सिंह ने बताया कि निपुण भारत मिशन कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में प्रतिभा की पहचान कर उन्हें निखारना तथा योग्य नागरिक बनाना है| इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रविंद्रनाथ, एसआरजी अखिलेश सिंह, समस्त प्रवक्ता, ह्यूमाना के सदस्य, समस्त प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने किया।