विशेष लोक अदालत का आयोजन 8 जुलाई को

 जौनपुर। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 08 जुलाई 2023 (शनिवार) को विशेष लोक अदालत आयोजित की जानी है जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धी याचिकाओं का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है। लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण किया जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिये तथा सुलह समझौते के वादों को चिन्हित करने के लिये विभिन्न कम्पनियों के मण्डलीय स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में तीन प्री-ट्रायल बैठकें आयोजित की जानी हैं जो 14 जून प्रथम एवं 5 जुलाई को द्वितीय बैठक समस्त राष्ट्रीय, सार्वजनिक निजी क्षेत्र की बीमा प्री ट्रायल कम्पनी व उ0प्र0रा0स0परि0 निगम की उपस्थिति में होगी। उपरोक्त प्री-ट्रायल बैठकों में सुलह-समझौता हेतु चिन्हित किये गये वादों का निस्तारण आगामी 8 जुलाई (शनिवार) को विशेष लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।


Related

जौनपुर 6695285634712002858

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item