सफाईकर्मियों ने 7 सूत्रीय मागों को लेकर निकाली रैली

केराकत, जौनपुर। 7 सूत्रीय मागों को लेकर केराकत तहसील क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को केराकत में पैदल मार्च किया और तहसील कार्यालय पहुंच कर नायब तहसीलदार अमित सरोज को ज्ञापन सौंपा। इसके पहले सभी सफाई कर्मचारिओं ने केराकत रेलवे स्टेशन के पास सभा की जिसमें तहसील क्षेत्र के चारो ब्लॉकों के अध्यक्षों ने सफाई कर्मचारियों के बारे में सरकार की नीतियों पर जमकर भड़ास निकाली। 

वक्ताओं ने कहा कि सभी विभागों में कर्मचारियों के सेवा नियमावली की व्यवस्था है। लेकिन ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के लिए नहीं है। सरकार ने सफाई कर्मचारियों को इससे वंचित रखा है। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने कर्मचारी सेवा नियमावली के तहत लाने तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने आदि सात मागें पूरी करने की मांग किया। पैदल मार्च में सफाई कर्मचारी विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते चल रहे थे। तहसील पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह एवं अशोक गौतम के दिशा निर्देशन में पैदल मार्च का नेतृत्व केराकत ब्लॉक के अध्यक्ष अजय सिंह, जलालपुर के भान प्रताप सिंह, मुफ़्तीगंज के चंद्र प्रकाश सिंह, डोभी के श्रीनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बबलू श्रीवास्तव, शिव प्रकाश राम, भैया लाल कन्नौजिया, अनिल यादव, विकास यादव, राम अजोर नागर, प्रवेश कुमार, ज्ञानचंद, अच्छे लाल, संजय मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8486069130063977754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item