नेवढ़िया पुलिस ने अन्तरजनपदीय 3 शातिरों के विरुद्ध की गैंगेस्टर की कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2023/06/3.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनय मिश्र ने धारा 302, 394, 201, 411, 414 भादंवि व 3/25, 4/25 आर्म्स भादंवि थाना नेवढिया से सम्बन्धित इमरान अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, साहिल अहमद पुत्र सत्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर वाराणसी एवं साबिर अली उर्फ कैफी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सरजू साव के मकान में किराया पर गोला घाट तिरपुलिया गेट रामनगर थाना रामनगर जनपद वाराणसी के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही किया।पुलिस के अनुसार उपरोक्त तीनों अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक व बुनियादी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से या अकेले या सामूहिक रुप से अवैध असलहा व चाकू से हत्या कर लूटपाट करना जैसे जघन्य अपराध कारित करने के अपराध में संलिप्त हैं तथा अन्य प्रकार से समाज विरोधी क्रिया कलाप में सक्रिय हैं। इस गैंग के लीडर व सदस्य भादंवि के अध्याय 16, 17 व 22 में वर्णित अपराध कारित करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। इस गिरोह की सक्रियता अन्तर्जनपदीय है जिनका थाना स्थानीय क्षेत्र में विभिन्न अपराध है। इनका आम जनमानस में भय एवं आतंक हैं।
इनके भय व आतंक से इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने या साक्ष्य देने का साहस कोई नहीं करता है। उपरोक्त के क्रिया—कलापों को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय मिश्र के अलावा हे0का0 जय प्रकाश सिंह, हे0का0 राजेश राय एवं हे0का0 जय प्रकाश यादव मौजूद रहे।
इनके भय व आतंक से इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने या साक्ष्य देने का साहस कोई नहीं करता है। उपरोक्त के क्रिया—कलापों को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय मिश्र के अलावा हे0का0 जय प्रकाश सिंह, हे0का0 राजेश राय एवं हे0का0 जय प्रकाश यादव मौजूद रहे।