25 हजार का ईनामी हत्या का वांछित पकड़ा गया
https://www.shirazehind.com/2023/06/25.html
सिरकोनी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में जलालपुर पुलिस ने सिरकोनी के पास से चेकिंग के दौरान 25 हजार का इनमिया व हत्या का वांछित को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष जलालपुर रामसरिख गौतम ने बताया कि सूचना मिली कि 25 हजार रुपये का ईनामिया व हत्या का वांछित अभियुक्त राकेश माझी पुत्र सत्येंद्र माझी निवासी रघुनाथपुर पोस्ट दामोदरपुर थाना नगरनौसा जिला नालन्दा (विहार) जो सिरकोनी रेलवे स्टेशन पर मौजूद है, कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम सिरकोनी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गयी जहां उपरोक्त को पकड़ ली। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में धर्मेंद्र सिंह, संजय यादव, नीरज यादव, दीपक मौर्या शामिल रहे।