S B I ने किया नारी सशक्तिकरण की राह पर एक प्रयास
https://www.shirazehind.com/2023/05/s-b-i.html
जौनपुर। एसबीआई द्वारा नारी सशक्तिकरण की राह पर एक छोटा सा प्रयास किया गया , मंगलवार को एसएचजी को गति देने के लिए एसबीआई एवम् एनआरएलएम जौनपुर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में समस्त बीएमएम, बैंक सखी, शाखा प्रबंधक की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ओ पी यादव, उपायुक्त स्वत रोजगार एवं डीएमएम गुलाब चन्द सरोज उपस्थित रहे।
सुश्री गुरप्रीत कौर, उप महाप्रबंधक (कृषि व्यवसाय) द्वारा भी टीम के माध्यम से संबोधित किया। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने दी है।