ओटीपी, वाई—फाई पासवर्ड, कार्ड का पिन नम्बर किसी अनजान से शेयर न करें: O.P जायसवाल

 जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा नगर के एक होटल में कार्यक्रम करके लोगों साइबर क्राइम से हो रहे नुकसान व उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर साइबर क्राइम ब्रांच के ओम प्रकाश जायसवाल साइबर विशेषज्ञ ने उपस्थित सभी लोगों को साइबर क्राइम से हो रहे अपराधों के बारे में बताया। साथ ही वर्तमान में जो भी परेशानियां आ रही हैं, उनके प्रति जागरूक करते हुये उनसे कैसे बचा जाय, उसका उपाय भी बताया। श्री जायसवाल ने समाधान बताते हुये कहा कि अपना ओटीपी, वाई—फाई पासवर्ड, कार्ड का पिन नम्बर आदि किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई मेल न खोलें और न ही ऐसी फाइलों को डाऊनलोड करें। पायरेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे जालसाज आपके खाते की पूरी रकम साफ कर सकते हैं। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष डा. संदीप पांडेय व सचिव आकाश केसरवानी ने किया। कार्यक्रम सफल संचालन मनीष चौरसिया ने किया।

 कार्यक्रम की समाप्ति पर वर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने साइबर विशेषज्ञ श्री जायसवाल को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जयसवाल, आलोक सेठ, जोन अधिकारी गौरव सेठ, पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सौरभ बरनवाल, दिलीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, रमेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विशाल तिवारी, आशुतोष जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत द्विवेदी, अजयनाथ जायसवाल, दीपक बाधवा, संतोष अग्रहरि, रितुल पाठक, अभिषेक अग्रहरी, राज साहू, अभिषेक बैंकर, शिखर महेश्वरी, शिवेंद्र सेठ आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5132532924859697921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item