मुर्दा को जिन्दा बताकर जमीन की ब्रिकी और खरीद करने के आरोप में एक महिला समेत दो गिरफ्तार
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पवारा थाना क्षेत्र के गौहनी गांव के निवासी बबना देवी पत्नी स्व0 गजाधर पाल का निधन 9 अगस्त 2022 को हो गयी थी। बबना की मौत के बाद जेठानी सुखराजी देवी पत्नी स्व0 गयादीन पाल व जेठानी के बेटो ने गांव की इंदिरा देवी पत्नी स्व0 राजपति हरिजन को बबना देवी बनाकर 31 अगस्त 2022 को चाढ़े चार बीघा जमीन की रजिस्ट्री करा लिया। जब इसकी जानकारी मृतका बबना देवी के बेटियों को हुई तो न्यायालय में प्रार्थना पत्र दी। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो साक्ष्यो व तथ्यों और नामजद अभियुक्तो से पुछताछ के अधार पर आज सुबह सवा पांच बजे मुखवीर की सूचना पर विजयपति पाल व इंदिरा देवी को गिरफ्तार करके धारा 419/420/467/468/120बी/506 भा0द0वि0 के तहत जेल भेज दिया गया।