अभय चौहान फुटबाल छात्रावास वाराणसी में चयनित
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_981.html
केराकत, जौनपुर। प्रदेशीय फुटबाल कैम्प बरेली में आयोजित बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सिहौली निवासी अभय चौहान पुत्र राम अजोर चौहान का चयन वाराणसी फुटवाल छात्रावास के लिए हुआ है। मालूम हो कि जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा व फुटबाल प्रशिक्षक चन्दन सिंह द्वारा ग्राम सिझवारा में फुटबाल प्रशिक्षक के खेल के प्रोत्साहन हेतु विगत कई महीनों से मनीष निबाद को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं से प्रशिक्षण प्राप्त कर अभय चौहान का चयन हुआ।वर्तमान में ये स्पोर्ट्स डेवलपमेन्ट एकेडमी कैरामत का खिलाड़ी रहे। अभय के चयन से रूपेश शर्मा, संतराम विषाद, अरविन्द यादव, प्रेम नारायण यादव, नवनीत यादव, कयाम खां (सभासद), मनीष सोनकर, वीरू यादव, जिशान हैदर, चन्द्रजीत यादव जे.ई., राजेश यादव, स्वतंत्र यादव, राजेश साहू बैडमिण्टन खिलाड़ी सहित तमाम खिलाड़ियो, खेलप्रेमियों, शुभचिन्तको ने खुशी जताते हुए अभय को बधाई दिया।