वाहन चोरी में संलिप्त चार युवकों को पुलिस ने दबोचा

 सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने में निरन्तर प्रयत्नशील थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में पुलिस ने वाहन चोरी में संलिप्त चार युवकों को चोरी के दो वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय थाना क्षेत्र के सुइथाकला (महुआतर) निवासी अरून बिन्द पुत्र बब्बन बिन्द व प्रवीन बिन्द पुत्र रमेश बिन्द, ऊंचगांव निवासी उदित हरिजन पुत्र पांचू राम तथा शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित पूरा सरवन निवासी नरसिंह बिन्द पुत्र राज मन शामिल है।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की दो बाइक हीरो स्पेलेन्डर प्लस और एचएफ डीलक्स बरामद किया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राघवेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल शशांक शेखर गुप्ता, अंगद सिंह, पवन कुमार, कांस्टेबल बरखू राम शामिल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

जौनपुर 8609856676655557221

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item