अंशुमान श्रीवास्तव बने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_944.html
जौनपुर। शनिवार की शाम आये एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा परिणाम में नगर के हुसेनाबाद के निवासी अनूप श्रीवास्तव के पुत्र अंशुमान श्रीवास्तव ने बाजी मारी है। अंशुमान का चयन इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। अंशुमान का चयन होने की खबर से पूरे परिवार , नाते रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अंशुमान ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
मालूम हो कि पिछले वर्ष अंशुमान के छोटे भाई अनुभव श्रीवास्तव का सलेक्शन कस्टम इंस्पेक्टर पद हुआ था वह वर्तमान में नागपुर में अपनी सेवा दे रहा है।
अंशुमान श्रीवास्तव के पिता सरकारी कताई मिल में इंजीनियर रहे है।
बहोत बहोत बधाई हो
जवाब देंहटाएंCongratulation sir
जवाब देंहटाएंCongratulation sir
जवाब देंहटाएं