2024 तक हर घर में पहुंचेगा नल से जल: स्वतंत्र देव सिंह

जौनपुर। प्रदेश सरकार के ेजल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक दिन के दौरे पर जौनपुर आये थे। उन्होने ने जिले में शक्ति मिशन के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया, विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा किया तथा गंगा रक्षा संकल्प कार्यक्रम में शिरकत किया। 
जल शक्ति मंत्री ने पत्रकारो को बताया कि हर घर में नल से ेजल पहुंचाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन के तहत सन् 2024 तक एक करोड़ 18 लाख घरो में नल से पानी पहुंचाया जायेगा। यह योजना जब शुरू हुआ था उस समय पांच से छह लाख घरो में पानी पहुंच रहा था। इस कार्य को काफी तेज से किया जा रहा है। किसानों को सिचाई के लिए नहरो से टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य काफी स्पीड से किया जा रहा है। 
स्वतंत्र देव ने यह भी कहा कि नदियों को प्रदूषण से दूर करने के लिए जन सहभागीता जरूरी है। इस लिए सभी को इस पर ध्यान देना होगा। 
उन्होने कहा कि पहले गंगा का जल आचमन लायक नही था लेकिन गंगा प्रदूषण मुक्ति का कार्य शुरू हुआ तो गंगा का पानी पीने लायक हो गया है हलांकि अभी और कार्य करने की जरूरत है। जल मंत्री ने कहा कि पानी को बचाने के लिए पहल किया जा रहा है जनता को भी इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा। किसान खेतो में रसायनिक खादो का प्रयोग न करके जैविक खाद का प्रयोग करे तथा अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाये। 
 

Related

जौनपुर 587418639664053204

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item