दुर्गा माता मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव में उमड़ा भक्तो का सैलाब
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_911.html
जौनपुर । नगर के खालिसपुर में भाग्योदय संस्था द्वारा दुर्गा माता मंदिर खालिसपुर का पांचवा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में माता के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। सुसज्जित मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित है जहा प्रतिदिन भक्तो का सैलाब उमड़ा रहता है मान्यता है की इस मंदिर से लोगो की मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती है । पांचवे वार्षिकोत्सव के मौके पर मां दुर्गा का दरबार सजाया गया ।
बुधवार को पूरी रात चला कार्यक्रम सुबह आरती के साथ समाप्त हुआ । भाग्योदय संस्था के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही सुप्रसिद्ध भक्ति गीत गायक मनोज सोनी ने देवी गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया । पूरी रात मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तो का तांता लगा रहा ।
इस मौके पर उदयी मौर्य , सुरेंद्र मौर्य, रत्न मौर्य प्रभाष मौर्य , अजय मौर्य , सुभाष मौर्य , रंजीत मौर्य सूरज मेडिकल के साथ अन्य लोगो ने भक्तो का स्वागत कर प्रसाद वितरित किया ।