मां शीतला चौकियां धाम में लगे प्याऊ मशीन खराब, दर्शनार्थी परेशान
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_895.html
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के अगल—बगल लगे प्याऊ मशीन खराब हो गये जिसके चलते दर्शनार्थियों को गर्मी में पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उक्त मशीन नगर के एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा लगाया गया था। बीते महीनों में ठंड के मौसम में मशीन बंद होने के कारण जब चालू किया तो बंद पड़ा मिला। ज्ञात हो कि इन दिनों चौकियां धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ दर्शन—पूजन हेतु उमड़ रही है। मन्दिर के अगल—बगल फिल्टर मशीन लगाई गई है। मन्दिर पुजारी आनन्द त्रिपाठी ने संबंधित लोगों से पेयजल प्याऊ मशीन ठीक कराने की मांग किया है जिससे आने वाले गर्मी के दिनों में दर्शनार्थियों को पानी के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।