खेल के मैदान में हुआ विवाद, हमले में एक किशोर की हुई मौत

 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां में खेल के विवाद में डंडे के हमले से घायल एक किशोर की जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ किया। एहतियातन शनिवार रात्रि से ही उक्त क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात है। जानकारी के अनुसार सूरज घाट के किनारे पचहटियां में शनिवार की शाम एक खाली पड़े खेत में क्षेत्र के ही कुछ युवक आपस में क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान आपस में कहासुनी होने पर आवेश में विशाल यादव ने डंडे से अंशु यादव 12 वर्ष को मार दिया। मैदान पर ही वह घायल होकर गिर पड़ा। घायलवस्था में लोगों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती में कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाइन बाजार थानाध्यक्ष संजय वर्मा, चौकियां चौकी इंचार्ज रोहित मिश्रा मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंच गये। आरोपित की तलाश करते रहे। रविवार की सुबह गांव में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहा।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item