एसएमसी करे विद्यालयों का सहयोग : डॉ संतोष
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_87.html
मछलीशहर (जौनपुर)। माह के प्रथम बुधवार को आयोजित एसएमसी की बैठक कमपोजिट विद्यालय दाउदपुर में आयोजित की गई।एसएमसी बैठक में बोलते हुए डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी ए आर पी ,ने विद्यालय प्रबंध समिति कमेटी से निवेदन किया कि सभी लोग विद्यालय में बच्चों के नामांकन में सहयोग करे ।सामुदायिक सहभागिता व विद्यालय के रखरखाव के लिए आप लोगों से सहयोगअपेक्षित है ।आज की बैठक में मुख्य रूप से स्कूल चलो अभियान रैली, संचारी रोग जागरूकता संबंधी जानकारी ,विद्यालय में कक्षा कक्ष व्यवस्था ,पुस्तकालय ,निपुण लक्ष्य पर आकलन ,दीक्षा एप्प घर पर ही पढ़ाई करना, बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने एवं ठहराव पर विशेष रूप से चर्चा की गई। डीबीटी धनराशि, से यूनिफॉर्म स्वेटर,बैग ,जूता मोजा खरीदना आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। सभी अभिभावकों को 6 से 11 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में प्रवेश कराने के लिए तथा बैंक खाते को आधार से लिंक तथा आधार सीट कराने के लिए बताया गया जिससे कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ बच्चों को मिल सके |इसके साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आज की बैठक में उपस्थित हुए बच्चों के माता पिता /अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अगले माह की बैठक में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया।बैठक में ग्राम प्रधान श्रीमती संतरा देवी,एसएमसी अध्यक्ष राजनाथ बिंद, प्रधानाध्यापक लाल मोहम्मद,सदस्य मो सलीम,गुलाब राय, सोनादेवी,निशा पाल, ज्योति,रीतू,रामजीत, अध्यापक छवि नाथ यादव,शेष नाथ यादव,नीरज,संयोगिता मौर्य उपस्थित रही।