मंदिर के दानपेटी का ताला तोडकर चोरी
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_867.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) थानाक्षेत्र के भदेवरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर मे रखी दानपेटी का ताला तोडकर रविवार की रात चोर उसमे रखे लगभग 15 हजार रूपये उठा ले गये। घटना का पता चलने पर ग्रामीणो में आक्रोश फैल गया।
भदेवरा गांव स्थित उक्त दुर्गा मंदिर का 15 दिन पूर्व जीर्णोद्धार करके भंडारा करवाया गया था। उस समय दान पेटी को खाली किया गया था। तब से दान में मिले सारे पैसे उसी दानपेटी में पड़े हुए थे। पुजारी भास्कर पाठक के अनुसार सुबह जब वह मंदिर की साफ सफाई करने के लिए गए तो दान पेटी का ताला टूटा नजर आया तथा उसमें रखे पैसे गायब थे। चोरी हुए पैसे लगभग पंद्रह हजार रहे होंगे। हालाकि पैसों को गिना नहीं गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस देर तक मामले की छानबीन में जुटी रही घटना से ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है।
Durga maee apne paise ki suraksha nahi kr sakti hai aur kisi ke
जवाब देंहटाएंइस तरह की टिप्पणी बेशमरमी की हद है
जवाब देंहटाएंGalt bayan mt do
जवाब देंहटाएं